रायपुर : छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष हुलास साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी व अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने छत्तीसगढ़ के गाँवों में अब तक 10 ग्राम पंचायतों को आवेदन दिया जा चुका है। समिति ने छत्तीसगढ़ हरके ग्राम तक पहुँचने की मुहिम छेड़ी है। पंचायतो से विशेष ग्रामसभा की बैठक की मांग की जा रही है, गाँवों में विशेष ग्रामसभा की खुली बैठक हो ताकि सर्वसहमति से पूर्ण शराबबंदी की प्रस्ताव पारित किया जाए और पुरे छत्तीसगढ़ में शराबबंदी हो।
आज दुर्ग जिला के गाँव डूमरडीह में छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति के दुर्ग ब्लाक अध्यक्ष हरीश यादव एवं छत्तीसगढ़ संवादाता लेखराम सोनवानी के द्वारा ग्राम पंचायत डूमरडीह के सरपंच चछु प्रभा महिपाल जी को आवेदन दिया गया, प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए ब्लाक अध्यक्ष हरीश यादव ने बताया कि जिस पर माननीय सरपंच जी ने कहा कि आप लोग और आपके छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति गाँव और समाज के लिए बेहतर काम कर रहे हो, इससे समाज और गाँवों का सुधार निश्चित होगा।
सरपंच महोदया ने सहमति जताते हुए कहा कि इस आवेदन की बात को 31 जुलाई को ग्रामसभा में आप सब के सहमति से आवेदन को रखूंगी। सभी लोग ऐसे जागरूक हो जायेगी तो गाँव की उन्नति आप सब के सहयोग से ही होगा।
अंत में माननीय सरपंच महोदया ने कहा हम धन्यवाद करते है दुर्ग ब्लाक अध्यक्ष हरीश यादव जी तथा आपके छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति के सभी लोगो का।