नई दिल्ली: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशनल काउंसिल (AHSEC) कक्षा 12 या असम HS परिणाम 2021 आज सुबह 9 बजे जारी कर दिया. छात्र आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर लॉग इन करके असम HS फाइनल ईयर परीक्षा 2021 के परिणाम देख सकते हैं.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने 12वीं के सभी स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के लिए परिणाम एक साथ जारी किया है। ऐसे में AHSEC 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट ahsec.nic.in पर और असम परिणाम assamresults.in पर भी परिणाम देख सकते हैं।
बता दें कि परीक्षा में इस साल कुल 2,49,812 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 38430 उम्मीदवार साइंस स्ट्रीम से, 191855 आर्ट्स स्ट्रीम से, 18443 कॉमर्स स्ट्रीम से और 1081 छात्र वोकेशनल कोर्स परीक्षा से थे। वहीं परीक्षा देशभर के 820 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, वो भी तब जब सीबीएसई समेत देश भर के अन्य राज्यों ने बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल कर दी थी। असम बोर्ड ने उस दौरान 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं। बोर्ड के इस कदम से वह कुछ चुनिंदा राज्यों में शामिल हो गया था, जहां बोर्ड परीक्षाएं कराई गई थीं। वहीं रिजल्ट से जुड़ी तमाम अपडेट के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।