रायपुर/31जुलाई2021 – राज्यसभा सांसद व महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम ने बहुत ही संवेदनशील व माटीपुत्र माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किसानों के लिए, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा –
देश की आजादी के 74 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा कुछ हुआ है जिसे सुनकर मुझे बेहद खुशी हुई है छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के खेतिहर मजदूरों को प्रतिवर्ष एक मुश्त 6000₹ देने का फैसला किया है
एक तरफ केंद्र सरकार किसानों के 8 महीने से चल रहे धरने को नजरअंदाज करके बैठी है और तो और केंद्र सरकार के मंत्रियों व सांसदों के द्वारा किसानों के लिए अपमानित शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है और दूसरी तरफ हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेतृत्व वाली भूपेश बघेल जी की सरकार के द्वारा लगातार किसानों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं इससे हमारे छत्तीसगढ़ को यह फायदा हुआ है कि आज 2.5 साल में किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है और लोग खेती किसानी की ओर अग्रसर हुए हैं ।