पटना : नक्सलियों ने बिहार के चौरा स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी है. जमुई के चौरा स्टेशन पर पहुंचकर नक्सली ने स्टेशन मास्टर को धमकाया इसके बाद पटना-हावड़ा रेलमार्ग पर घंटो परिचालन ठप रहा. रेलवे ट्रैक की जांच के बाद परिचालन शुरु करवाया गया.
नक्सलियों के चौरा हॉल्ट स्टेशन को उड़ाने की धमकी के बाद पटना-हावड़ा रेलमार्ग पर घंटो परिचालन ठप रहा. यह घटना शनिवार की सुबह 3:45 की बताई जा रही है. जमुई पुलिस के अनुसार एक नक्सली परंपरागत वर्दी में आया और स्टेशन मास्टर को धमकाते हुए रेल परिचालन को ठप करवा दिया. इस कारण सुबह 3:45 से लेकर 5:15 तक परिचालन ठप रहा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची और रेल ट्रैक की जांच के बाद परिचालन को शुरु करवाया.
स्टेशन मास्टर विनय कुमार की सूचना पर जमुई पुलिस के एसपी प्रमोद कुमार मंडल भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि जांच के बाद परिचालन शुरु करवा दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. बताते चलें कि खुफिया विभाग ने दो दिन पूर्व ही नक्सली हमले की सूचना दी थी. इसके बाद रेल और जिला पुलिस अलर्ट पर थी. इसके बावजूद यह वारदात हुई.