महासमुंद : महासमुंद जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु स्त्री रोग शिशु रोग एवं , निश्चेतना विशेषज्ञ एवं पैथोलॉजिस्ट पदों पर संविदा भर्ती के प्रत्यक्ष साक्षात्कार (walk-in interview ) इस महीने को 16 तारीख़ (16 अगस्त ) को प्रातः 10:30 बजे से होगा । इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय में वांछित दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
प्रत्यक्ष साक्षात्कार (walk-in intervie) कार्यालय “मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महासमुंद, जिला चिकित्सालय परिसर” होगा ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एन.के.मंडपे ने बताया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ और शिशु रोग विशेषज्ञ के 4 -पद, निश्चेतना विशेषज्ञ-5 पद एवं पैथोलॉजिस्ट-5 पदों पर संविदा भर्ती है । उन्होंने कहा कि विज्ञापन, नियम एवं शर्तें तथा आवेदन पत्र का प्रारूप जिले के वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर अपलोड किया गया है तथा कार्यालय के सूचना पटल में भी अवलोकन किया जा सकता है ।