शिमला : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सोमवार देर रात हुए भूस्खलन में 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर के जाखियाँ गांव निवासी लालू राम के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि कानपुर निवासी अमर सिंह (19) और परवाणू निवासी रामलाल थापा (47) इस घटना में घायल हो गए।