शंकर चंदनानी नजर आएंगे “मिस्टर चंदनिया” में यह फिल्म मुंबई यूपी बिहार के बाद रायपुर में धूम मचाने आ रही है
छत्तीसगढ़ रायपुर में अब 6 अगस्त से प्रभात टॉकीज में रिलीज होने जा रही है
,,मिस्टर चंदनिया,,6 अगस्त को राजधानी के प्रभात टाकीज में इस का भव्य प्रदर्शन 12 बजे से आयोजित है,
फ़िल्म की कहानी लोक मंचो पर काम करने वाले कलाकारों व उस विधा से जुड़े लोगों की व्यथा कथा पर आधारित है,फ़िल्म के निर्देशक व स्क्रिप्ट राइटर संतोष जैन व निर्माता एरा फिल्म्स है,प्रमुख कलाकारों में आकाश सोनी,कौशल उपाध्याय,चांदनी पारेख,प्रिया शर्मा,हेमलाल कौशल,व मुम्बई के रज़ा मुराद व ग्लोरी मोहन्ता है,संगीत सुनील सोनी का है,सह निर्देशक प्रभाकर बर्मन व अरुण यादव है,
फ़िल्म का छायांकन छत्तीशगढ़ व उत्तर प्रदेश में किया गया है,,,गौर तलब है कि इस फ़िल्म के भोजपुरी में निर्मित मिल गईली चंदनिया को झारखंड फ़िल्म फेस्टिवल में 5 अवार्ड मिल चुके है,