नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना टीकाकरण में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. प्रदेश में बीते मंगलवार को एक दिन में सर्वाधिक 26 लाख से अधिक टीके लगाए गए. इस तरह यूपी ने मध्य प्रदेश के एक दिन में 16 लाख टीके लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब तक यूपी मे 5 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
टीकाकरण के मामले में मंगलवार को उत्तर प्रदेश ने नया रिकॉर्ड बनाया। मेगा टीकाकरण अभियान के तहत एक दिन में करीब 25 लाख 15 हजार लोगों का टीकाकरण हुआ। अब प्रदेश में कुल टीकाकरण का ग्राफ पांच करोड़ 13 लाख दो हजार एक सौ 85 पर पहुंच गया है। इसमें 80 लाख 54 हजार सात सौ लोगों को दूसरी डोज दी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में एक दिन में रिकार्ड 26 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीकाकरण पर प्रदेश की जनता को बधाई दी है। योगी ने मंगलवार शाम ट्वीट कर कहा कि टीका सुरक्षा कवच है, सभी पात्र लोगों को जीत का टीका अवश्य लगवाना चाहिए। योगी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रदेश की जनता की सहभागिता ने उत्तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाया है। प्रदेश में टीकाकरण का ग्राम लगातार बढ़ रहा है। पर्याप्त टीके की उपलब्धता पर मंगलवार को पूरे प्रदेश में मेगा टीकाकरण अभियान चलाया गया। ऐसे में शाम साढ़े आठ बजे तक 25 लाख 15 हजार लोगों का टीकाकरण करके यूपी ने कोरोना टीकाकरण में दूसरे प्रदेशों को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम एक नया रिकार्ड हासिल किया है। टीकाकरण यह रिकार्ड महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत दूसरे कई राज्यों से अधिक है। यूपी टीकाकरण के साथ ही सर्वाधिक जांच करने वाला प्रदेश है।
ट्रिपल टी की रणनीति व टीकाकरण से यूपी में कोरोना संक्त्रस्मण की दूसरी लहर नियंत्रण में हैं। प्रदेश में वृहद टीकाकरण अभियान के तहत सबका साथ, सबका विकास, सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन के मूल मंत्र पर टीकाकरण किया जा रहा है। सरकार ने मेगा टीकाकरण अभियान में एक दिन में 20 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था। बता दें कि इससे पहले बीते 24 जून को नौ लाख तीन हजार लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई थी।