नई दिल्ली : पॉलिसी या म्यूचुअल फंड में निवेश करना बहुत जरूरी है, लेकिन यहां निवेश कैसे किया जाए यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. आज हम भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सिंगल प्रीमियम पॉलिसी के बारे में बात करेंगे, जिसमें आपको हर महीने प्रीमियम नहीं देना होता है लेकिन निवेश के बाद आपको एक बड़ी रकम मिल जाती है. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी एंडोमेंट प्लान टेबल नंबर 917, इसमें आपको एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है और अंत में आपको एक बड़ी रकम मिलती है. अगर आप बार-बार प्रीमियम भरने के झंझट से बचना चाहते हैं तो इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं.
इस पॉलिसी में 90 दिन से लेकर 65 साल तक का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. हालांकि, 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को इसमें निवेश करने की सलाह नहीं दी जाती है. परिपक्वता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष है. इस पॉलिसी में निवेश 10 साल से लेकर 25 साल तक की अवधि के लिए किया जा सकता है. आप इस पॉलिसी में 50,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं और इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
https://mitanbhoomi.com/breaking-news/women-are-weaving-the-fabric-of-life-with-whipped-thread/
जानिए पॉलिसी में निवेश करने के क्या फायदे हैं?
इस पॉलिसी की मैच्योरिटी पर पॉलिसी धारक को बीमा राशि के साथ बोनस और अतिरिक्त बोनस का लाभ मिलता है. एलआईसी हर साल इस बोनस की घोषणा करती है. यह बोनस पॉलिसी से जुड़ा होता है और जब इसका भुगतान किया जाता है, तो बीमा राशि के साथ मिल जाता है. यदि पॉलिसी के दौरान धारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसे पूरी बीमा राशि मिलती है. आप इस पॉलिसी पर लोन भी ले सकते हैं. यह लोन पॉलिसी के सरेंडर मूल्य का 90% है.
इस पॉलिसी में धारक को अलग से टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. पॉलिसी के तहत भुगतान किया गया प्रीमियम सेक्शन 80सी के तहत कवर होता है. इसके अलावा डेथ बेनिफिट के तहत मिलने वाली राशि धारा 10(10डी) के तहत टैक्स फ्री होती है. मैच्योरिटी के तहत मिलने वाला पैसा टैक्सेबल होता है, यानी जो भी पैसा हाथ में आएगा उस पर टैक्स देना होगा.
https://mitanbhoomi.com/breaking-news/there-will-be-a-phased-movement-of-irregular-employees-and-they-will-fill-the-slogan-for-regularization-will-take-water-samadhi-sanjay-ade/
एलआईसी की इस पॉलिसी में आप 50,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. हालांकि, इस योजना में अधिकतम निवेश राशि की कोई सीमा नहीं है. इस योजना में आपको मृत्यु लाभ और परिपक्वता का लाभ भी मिलता है, जिसे आप एक बार में या किस्त के रूप में ले सकते हैं. बता दें कि पॉलिसी के नॉमिनी को डेथ बेनिफिट मिलता है. अगर आप मैच्योरिटी चाहते हैं तो इसे किश्त में भी ले सकते हैं, यह किस्त हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर ली जा सकती है.