रायपुर,5 अगस्त 2021। आज रायपुर जिला NSUI अध्यक्ष अमित शर्मा के निर्देशानुसार जिला महासचिव हरिओम तिवारी और जिला महासचिव निखिल वंजारी के नेतृत्व में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय प्रबंधन को छात्रहित के मांगों को ले कर ज्ञापन सौंपा गया
जिसमें प्रमुख मांगें कुछ इस प्रकार की थीं –
1- परीक्षा फॉर्म की तिथि में 10 दिन की वृद्धि की जाये I
2- बी.एड एवं LLM सहित सभी अन्य विषयों के रुके हुए परिणामों को जल्द से जल्द जारी किया जाये जिससे सभी छात्र समय पर अपना फॉर्म भर सकें I
3- कोरोना का प्रकोप को देखते हुए आगे होने वाली परीक्षा को सुरक्षित तरीके से कराया जाये एवं अगर हो सके तो पिछले वर्ष की तरह ब्लेंडेड मोड़ से कराया जाये I
इन सभी मुद्दों पर ज्ञापन देने के बाद NSUI के छात्रनेताओं ने बताया की तीनो गंभीर विषयों पर आज हमने DSW श्री राजीव चौधरी को कुलसचिव जी के नाम से ज्ञापन दिया है और उन्होंने हमें आश्वस्त किया है की छात्रहित की मांगों पर जल्द से जल्द विश्विद्यालय प्रसाशन उचित कार्यवाही करेगा और छात्रहित में फैसला लेगा I