रायपुर, 5 अगस्त 2021 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव के नेतृत्व में आए आदिवासी परंपरागत प्रमाणित वैद्य संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।
संघ के अध्यक्ष दशरथ नेताम ने इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संघ की मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपने के साथ ही उन्हें 11 सितम्बर से 13 सितम्बर तक भीमा कोटेश्वर धाम में आयोजित होने वाले ऋषि पंचमी पर्व में शामिल होने का न्यौता दिया। इस अवसर पर आदिवासी वैद्य सर्वश्री विक्रम सिंह मंडावी, नरेन्द्र कुमार मरकाम, रामलाल कुंजाम, जयंतलाल, बृजलाल नेताम सहित अन्य वैद्यगण उपस्थित थे।