रायपुर : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूआबांधा भिलाई में विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया l छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड के तत्वाधान में आयोजित ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी मानसी, मुस्कान, प्रिया, रुचिका, योगिता, श्वेता, गजेंद्र और वर्षा को विद्यालय की प्राचार्य संस्कृति शर्मा ने सर्टिफिकेट प्रदान किया और अपनी शुभकामनाएं दीl
इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता शकुंतला नायडू,सरस्वती नायडू,आशा ऐरी, कल्पना डाहाके, कुबेर राम देशमुख,रोहित कुमार साहू,नरेश देवांगन,दिलीप बंदे,सौरभ देवांगन ने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी l