रायपुर : करण नगर चांगोरा भाटा में ओम फर्नीचर के बगल मोड़ पर पुलिया में अधिक कटाव के कारण आए दिन दुर्घटना होती है जिसमें किसी की जान जाने का भी खतरा है।
युवा कांग्रेस भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 के अध्यक्ष आवेश खान द्वारा नगर निगम जोन 5 के कमिश्नर से निवेदन कर दुर्घटना स्थल को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर निर्माण कराने कि मांग कि ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। जिसमें मुख्य रुप से दक्षिण विधानसभा सचिव विकास राजपूत वार्ड उपाध्यक्ष उत्तम वर्मा कुमार जी बबलू एवं वार्ड वार्ड निवासी उपस्थित थे।