खाद व बीज की समस्या को लेकर कांग्रेस का धरना

रायपुर 06 अगस्त 2021। रासायनिक खाद व बीज की कमी को लेकर शुक्रवार को शहर जिला कांग्रेस कमटी द्वारा जोरा एग्रीकल्चर के पास सुबह 12.00 बजे से 2.00 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया।

केंद्र सरकार के गलत नीतियो सेके कारण प्रदेश के किसानो को खाद बीज की समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के विरोध मे जमकर नारे लगाये गये। केंद्र सरकार के विरोध मे विभिन्न नारो के साथ बैनर पोस्टर साथ मे लिए हुए थे।

राज्य सरकार द्वारा खरीफ 2021 सीजन के लिए केंद्र सरकार से 11.75 लाख मैट्रिक टन रासायनिक खाद की आपूर्ति की मांग की थी।लेकिन जुलाई माह तक छत्तीसगढ़ को मात्र 5.26 लाख मैट्रिक टन रासायनिक खाद ही प्रदान की गई है । बीते 6 वर्षो की तुलना मे इस साल खरीफ सीजन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को अब तक रासायनिक उर्वरको की आधी अधूरी मात्रा ही मिल पाई है। जिससे राज्य की किसानो की मांग के अनुसार रासायनिक उर्वरको की पूर्ति मे दिक्कत हो रही है।

प्रदेश मे छत्तीसगढ़ के किसानो को राहत पहुचाने हेतु छत्तीसगढ़ को अविलंब भरपूर मात्रा मे खाद उपलब्ध कराये जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपा गया।ब्लाॅक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगडी धरना स्थल मे बड़ी संख्या मे कार्यकर्ताओ के साथ पहुचे। मोटर सायकल रैली के रूप मे शहर भ्रमण करते हुए पहुचे।वार्ड पार्षद राजा बंजारे द्वारा सभा का आभार प्रकट किया गया।

रायपुर शहर प्रभारी प्रतिमा चंद्रकार ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसानो को प्रताड़ित कर रही है। प्रदेश की 90 प्रतिशत आबादी गांव मे बसती है। प्रेदश सरकार ने कर्ज माफ किया और समर्थन मूलय मे धान खरीदा। जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत हुई।

प्रदेश उपाध्यक्ष खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा कि जैसे ही प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनी 2500रू प्रति क्विंटल के दर से धान खरीदीकरने पर केंद्र के मोदी सरकार के पेट मे दर्द चालू हो गया।राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानो को लाभ पहुचाने का काम किया गया। छत्तीसगढ़एके किसानो के आर्थिक प्रगति को देखते हुए जान बूझकर खाद की कमी की गई। यहा किसानो के मांग के अनुसार लगभग 12 लाख टन मैट्रिक टन खाद की मांग की गई थी मगर केंद्र सरकार के द्वारा आधी अधूरी पूर्ति की गई। बीजेपी के नेता सहकारी समीति के सामने ढोल बजाकर प्रदर्शन कर रहे इनको चुल्लू भर पानी मे डूब मरना चाहिए। इनके 9 सांसद है।

योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। केंद्र की जिम्मेदारी है कि संविधान मे केंद्र व राज्य की व्यवस्था केंद्र सरकार की है। केंद्र की मोदी सरकार न खाद बल्कि धान खरीदी के मामले मे बाधा डालने का काम किया है और किसान कितना भी आंदोलन करे मोदी सरकार को फर्क नही पडता।

वरिष्ठ नेता संजय पाठक ने कहा कि केंद्र की सरकार किसान विरोधी है। प्रदेशमे किसानो की प्रसन्नता को देखते हुए नये नये नियम निकालती है। जिससे किसानो को नुकसान उठाना पडता है। केंद्र सरकार के द्वारा प्रदेश सरकार को बदनाम करने के लिए खाद की कमी की गई है।

शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि मोदी सरकार किसानो को लगातार प्रताड़ित करते हुए आ रही है। जैसे खाद की कमी धान खरीदी मे अडंगा डालना एफसीआई के कोटे मे अडंगा बारदाने की कमी और रासायनिक खाद के कमी कर किसानो को आर्थिक रूप से नुकसान पहुचाने का काम कर रही है।

शहर प्रवक्ता मोहम्मद फहीम ने कहा कि खरीफ सीजन मे प्रदेश के किसानो रासायनिक खाद की जरूरत पड़ती है। केंद्र से समय पर खाद आपूर्ति नही किये जाने से किसानो को खूले बाजारो मे ऊँचे दामो पर खरीदना पड़ रहा है। यदि खाद की समय पर आपूर्ति नही की गई तो इसका असर धान के उत्पादन पर पडे़गा और किसानो को आर्थिक नुकसान होगा।

इस धरना प्रदर्शन मे वरिष्ठ कांग्रेसजन प्रतिमा चंद्राकर गिरीश देवांगन ज्ञानेश शर्मा संजय पाठक कन्हैया अग्रवाल विकास तिवारी मो. फहीम ब्लाॅक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी सुमीत दास नवीन चंद्राकर अशोक सिंह ठाकुर सुनील भुवाल दाउलाल देव कुमार साहू सहदेव व्यवहार माधव साहू सचिन शर्मा दीपा बग्गा पार्षद सुंदर जोगी श्रीकुमार मेनन कामरान अंसारी डाॅ अन्नू कुमार साहू नीलकंठ जगत समीर अखतर महमूद अली जिला पदाधिकारी रवि गवलानी दिनेश ठाकुर बाकर अब्बास चंपालाल देवांगन राहुल शुक्ला सुनीता शर्मा आशा जोसेफ जी श्रीनिवास मनोज राय प्रवीण चंद्राकर जयदीपहोर शब्बीर खान पुष्पराज बैद गोवर्धन डडसेना माधव छूरा बंशी कन्नौजे दिलशाद हुसैन बास्टो बेहरा मनोज मसंद मोहित धितलहरे चंद्रकुमार डोडवानी अनिल रूपचंदानी जीतु तांडी कमलेश नथवानी मुन्ना मिश्रा राजू नायक कीमत दीप साजु थाॅमस शिव वर्मा दिवाकर साहू आमीर खान दीपक चैबे सत्येंद्र ठाकुर राकेश नगाडे रवि शर्मा मोहसीन खान प्रदीप देवांगन मनोज दहाते देवराज चैधरी बसंद पटेल सोहन शर्मा नितीश शर्मा एसी मंडल संदीप बारले सुरेश बंजारे योगेश तिवारी अमित कोसरिया ईश्वरी नामदेव झाझा बघेल राजेश यादव प्रवीण झा अजहर रहमान जिसान अनीष अहमद बुधराम भारती पवन साहू सत्येंद्र तिवारी महेंद्र सेन शंकर बाघ गजा यादव भवानी मरकाम दिनेश झा दीपक गंगवानी सुरेश वर्मा हेमलाल नायक रोहित कुमार संतोष साहू राकेश यादव तुलाराम साहिल समीर भारती हरिश महेश यादवसोनू ठाकुर आसुतोष मिश्रा योगेश दीक्षिम रतन सोनी गोपाल कुर्रे तरूण श्रीवास विक्रम सिंहदेव सत्यानंद तांडी भगवत साहू उत्तम देवांगन राहूल बडवाईक देवा ठाकुर प्रभु दयाल मंजीत गुज्जर संतोष सोनी माषूम सोनी आकाश यादव प्रियांशु द्विवेदी सुरेश धीवर सोनू अस्सु भाई यश साहू आदि उपस्थित थे।

इस धरना प्रदर्शन मे महिला कांग्रेस के आशा जोसेफ बसंती साहू मेथ्यू एनथाॅनी माला शंशाा उषा चावडा शहनाज बेगम पूनम प्रधान बबीता नथानी मल्लिका प्रजापति आदि उपस्थित थे।

More From Author

राष्ट्रगान हमारी शान, अमृत महोत्सव 15 अगस्त ठीक 11 बजे एक साथ राष्ट्रगान

उद्यानिकी को बढ़ावा और कृषकों को लाभ पहुंचाने में शाकम्भरी बोर्ड बनेगा सहभागी: अध्यक्ष रामकुमार पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.