रायपुर : प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी के सचिव मो.सलीम ने मितान भूमि से कहा कि इस तरह से पकिस्तान के अल्पसंख्यक को निशाना बनाना और मंदिरों में तोड़फोड़ किया जाना निंदनीय है मैं इसकी निंदा करता हूँ…किसी भी देश में बहुसंख्यकों द्वारा अल्पसंख्यकों को इस तरह से निशाना नहीं बनाना चाहिए…
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत सुदूरवर्ती कस्बे में एक हिंदू मंदिर पर हमला कर तोड़फोड़ किया गया है वहीँ इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है और 150 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह जानकारी पंजाब प्रांत की पुलिस ने दी है. मंदिर पर हमला करने के आरोप में 150 से अधिक लोगों के खिलाफ आतंकवाद और पाकिस्तान दंड संहिता (पीपीसी) की अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई