नई दिल्ली : पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जातियों और सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूहों के लिए कौशल विकास योजनाओं को सुलभ बनाने के लिए सरकार शनिवार को ‘पीएम-दक्ष’ पोर्टल और ऐप की शुरुआत करेगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020-21 से प्रधानमंत्री दक्षता और कुशलता संपन्न हितग्राही (पीएम-दक्ष) योजना लागू की जा रही है। इसमें कहा गया है कि इस योजना के तहत पात्र लक्ष्य समूहों को कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम, कौशल उन्नयन/ पुन: कौशल, अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, दीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम और उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) उपलब्ध कराया जा रहा है।
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार शनिवार को ‘पीएम-दक्ष’ पोर्टल और ‘पीएम-दक्ष’ मोबाइल ऐप की शुरुआत करेंगे।