रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब ने ओलिंपिक खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में विजेता नीरज चौपड़ा को देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने कहा है कि नीरज चौपड़ा ने हमारे खिलाड़ियों में नई चेतना का संचार किया है। उनसे प्रेरणा लेकर हमारे अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी अब और ज्यादा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भारत के लिए पदकों की झड़ी लगा देंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी धन्यवाद देते हुए कहा है कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देकर हमारे प्रधानमंत्री खेल क्षेत्र में भी नए भारत का निर्माण कर रहे हैं।
वे ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो खिलाड़ियों से सीधा संवाद करके उनका उत्साह बढ़ाते हैं। विजेता खिलाड़ियों के साथ ही वे विफल रहे खिलाड़ियों का भी विशेष मार्गदर्शन करके उन्हें भविष्य में और अधिक बेहतर परिणाम लाने प्रेरित करते हैं।
आम्बेडारे ने कहा कि इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के खेलप्रेमी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रहे हैं। भविष्य में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी ओलिंपिक खेलों का हिस्सा बन सकते हैं, इसकी संभावनाएं बढ़ रही हैं।