रायपुर : अरविंद दीक्षित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष- नवीन चन्द्राकर एवं वार्ड अध्यक्ष जावेद खान के नेतृत्व में गोल बाजार थाने के आरक्षक कुलदीप नेताम ने अपनी जान पर खेलकर अपराधियों को पकड़ने पर उनका सम्मान पुष्प, शॉल, श्रीफल से किया। नवीन चन्द्राकर ने कहा – आरक्षक कुलदीप नेताम अपराधियों को घायल होने के बावजूद व जान की बाजी लगाकर उन्हें 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी बाजपेयी एवं संपूर्ण स्टाफ बधाई का पात्र है। इस सम्मान कार्यक्रम में गोल बाजार व्यापारी मर्चेट एशोसिएशन अध्यक्ष सतीश जैन, मो . नसीम, आसिफ अहमद, रजा खानजी, शरद अम्बेलकर, सलमान खान ( वार्ड अध्यक्ष ), सागर वाकड़े ( वार्ड अध्यक्ष ), शंकर सोना, जुनैद खान, अम्बेलकर भाऊ एवं समस्त गणमान्यगण उपस्थित थे।