रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त प्रभात मलिक ने नगर निगम जोन 4 के जोन कमिष्नर लोकेष चंद्रवंषी की उपस्थिति में राजधानी शहर रायपुर के ऐतिहासिक गोलबाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया। यहां यह उल्लेखनीय है कि महापौर एजाज ढेबर के सतत सकारात्मक प्रयासो के सुफल स्वरूप प्रदेष के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के निर्देष एवं नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया के मार्गदर्षन में ऐतिहासिक गोलबाजार को राजधानी शहर का सबसे स्मार्ट बाजार बनाकर विकसित करने एवं वहां के दुकानदारों को मालिकाना हक दिये जाने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेष बघेल से विगत दिनों महापौर एजाज ढेबर की अगुवाई में गोलबाजार के व्यापारीगण मिले एवं उन्हें गोलबाजार को स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित करने एवं वहां के दुकानदारों को दुकानों का मालिकाना हक देने के निर्णय पर उन्हें धन्यवाद दिया एवं उनका अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने व्यापारियों के अनुरोध पर उन्हें राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 रविवार को संध्या के समय ऐतिहासिक गोलबाजार क्षेत्र जाकर वहां का निरीक्षण करने के प्रति आष्वस्त किया है। आज महापौर ढेबर एवं आयुक्त मलिक ने जोन 4 कमिष्नर चंद्रवंषी की उपस्थिति में गोलबाजार को शीघ्र स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित करने एवं वहां के दुकानदारों को दुकानों का मालिकाना हक देने की योजना की प्रगति को लेकर प्रत्यक्ष निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को राज्य शासन की लोकहितैषी मंषा के अनुरूप शीघ्र आवष्यक कार्यवाही करने के संबंध में निर्देषित किया।