रायपुर : छत्तीसगढ़ की उभरती युवा कलाकारा “खुशी जैन” भरतनाट्यम नृत्यांगना को आदरणीय पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई ने छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित किया। यह अवार्ड छत्तीसगढ़ महिला शक्ति संघ और आर्ना फाउंडेशन की प्रमुख “कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रुना शर्मा” द्वारा दिया गया।
साथ ही “शुभा मिश्रा कनक” को महिला सशक्तिकरण के लिए सम्मानित किया गया। ल्यासा समूह जो महिलाओं को आगे बढ़ाता है और डोनेट थोड़ा सा जो ज़रूरतमंद बच्चों की सहायता करता है उनके अध्यक्ष “सुषमा श्री” एवं “अभिजीत पारख” को पद्मविभूषण डॉ.तीजनबाई के द्वारा “नारी एवं बाल सशक्तिकरण सम्मान” सम्मानित किया गया। “रूपल गुप्ता” को समाज सेवा एवम उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।