अम्बिकापुर 16 अगस्त 2021 : सरगुजा जिले के अन्तगर्त आने वाले सभी 03 विधानसभा क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रो की फोटोयुक्त मतदाता सुची के मुद्रण हेतु इच्छुक संस्था एवं येाग्य फर्माे से निविदा आमंत्रित की जा रही है। निविदा का प्रारूप एवं निविदा की विस्तृत शर्ते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
निविदा प्रपत्र का विक्रय 08 सितम्बर 2021 को दोपहर 01.00 बजे तक किया जाएगा। रविवार या किसी सार्वजनिक अवकाश के दिन निविदा प्रपत्र का विक्रय नही किया जाएगा । इच्छुक निविदाकार 100/- रूपये नगद जमा कर निविदा प्रपत्र प्राप्त कर सकते है। निविदा प्रपत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय मे 08 सितम्बर 2021 को दोपहर 3.00 बजे तक जमा कर सकते है । आमंत्रित निविदा इसी दिन शाम 4.00 बजे निविदाकारो की उपस्थिति मे खेाली जाएगी।