रायपुर,16 अगस्त 2021। राजधानी रायपुर में आज NSUI ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर जिला महासचिव हरिओम तिवारी और निखिल वंजारी के नेतृत्व में हल्लाबोला।
आपको बता दे कि NSUI द्वारा पिछले कई हफ़्तों से कई तरह से विश्विद्यालय प्रसाशन को छात्रों की समस्या को लेकर अवगत करवया गया है जिसके बाद भी सोते हुए विश्विद्यालय प्रसाशन ने आज तक छात्रों के हित में कोई भी निर्णय नहीं लिया,जिसके विरोध में आज NSUI ने पुनः विश्विद्यालय में तालाबंदी कर घेराव करने का आयोजन किया था जिसमे बड़ी संख्या में छात्र नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करने पहुँचे।
विश्विद्यालय के कुलसचिव के नेतृत्व में कमिटी ने छात्रनेताओं से बातचीत कर मामला सुलझाना चाहा पर असफल होने के बाद भारी वर्षा में भी डटें रहे छात्रनेताओं को कुलपति ने बुलाकर उनकी मांग जैसे एग्जाम को ऑनलाइन कराने सहित हॉस्टल को सेनेटाइज करने व अन्य को सुन तत्काल संज्ञान में लेकर 24 घँटों के अंदर उचित निर्णय लेने का आश्वाशन दिया।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी,महताब हुसैन, राजकुमार यादव, कुणाल दुबे, भूपेश वर्मा, विनय वर्मा, शुभांशु, इमरान,नीलकंठ, वैभव, अजित,गावेश, सेवा, सम्मित, आलोक, शैलेंद्र, अर्जुन, विराट, आकाश,सूर्यप्रताप सहित सैकड़ों की संख्या में NSUI नेता उपस्थित रहे।