रायपुर,19 अगस्त 2021। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय संयोजक धैर्यशील पाटिल ने भारत ई-मार्केट पोर्टल के बारे में व्यापारियों को जानकारी दी गई । कार्यक्रम में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थित थें।
सर्वप्रथम कैट सी.जी. चैप्टर के महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री धैर्यशील पाटिल एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं व्यापारियो का स्वागत किया।
कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने कहा कि ई- कामर्स पोर्टल पर कैट द्वारा 30 अक्टूबर 2020 को श्भारत ई-मार्केट पोर्टलश् शुरूआत की गई थी। जिसमे देश के सभी छोटे बड़े व्यापारी अपनी दुकान खोल सकते है। जो कि निःशुल्क है, इसमे व्यापारियों को किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं देना होगा। उन्होनें कहा की कोरोना लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन व्यापार में बड़ी वृद्धि हुई है। भविष्य के व्यापार को ध्यान में रखते हुए सभी व्यापारियों को श्भारत ई मार्केटश् पोर्टल पर अपनी दुकान खोलनी चाहिए। जो कि आने वाली पीढी के लिए लाभकारी सिद्व होगा। दोशी ने रायपुर सहित प्रदेश के 6 लाख व्यापारियों से अनुरोध किया कि भारत ई-मार्केट पोर्टल पर अपनी दुकान खोलकर वोकल फार लोकल आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान करें।
धैर्यशील पाटिल ने बताया की भारत ई-मार्किट पोर्टल भारत के व्यापारियों का ,व्यापारियों के द्वारा तथा व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए, वाले मूल सिद्धांत पर आधारित होगा । भारत ई-मार्किट पोर्टल में निर्माता से लेकर आखिरी उपभोक्ता तक की वर्तमान व्यवसाय पद्धति जो अभी ऑफलाइन में चल रही है, का उसी प्रकार से इलेक्ट्रॉनिकीकरण किया जाएगा । इससे जहाँ एक तरफ ऑनलाइन पर वर्तमान सप्लाई चेन को बल मिलेगा तो वही दूसरी ओर देश भर के व्यापारियों की निजी दुकानों के व्यापार में बड़ी वृद्धि होगी। इस पोर्टल के जरिये अब भारत के व्यापारियों की दुकाने 24 घंटे खुली रहेंगी । कैट देश के व्यापारियों का शीर्ष संगठन है जिसके साथ देश भर के 40 हजार से ज्यादा व्यापारिक संगठन जुड़े हुए हैं जिनके जरिये कैट देश के 8 करोड़ व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करता है। यह पूरे विश्व में सबसे बड़ी सप्लाई चेन है और भारत ई-मार्किट पोर्टल पर अधिक से अधिक व्यापारियों की ई -दुकाने बनवाने के काम में देश भर के व्यापारिक संगठन पूरी ताकत से जुटेंगे।
कार्यक्रम के अंत में कैट के कार्यकारी अध्यक्ष परमानन्द जैन ने धैर्यशील पाटिल एवं सभी व्यापारिक संगठनो के उपस्थित पदाधिकारियो एवं व्यापारीगणो का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैट के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे :-
अमर गिदवानी, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, सुरिन्दर सिंह, राकेश ओचवानी, पवन वाधवा, अशोक मालू, सुनील धुप्पड़, बलराम आहुजा, रामकुमार शुक्ला, जय नानवानी, प्रेम पहुजा, मोतीलाल सचदेव, रवि रंगलानी, महेश जेठानी, नरेश पाटनी, तरूण मेहता, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश खिलोसिया, प्रदीप अग्रवाल, जयराम कुकरेजा, नाथूराम धनवानी, राजेश माखीजा, जनक वाधवानी, मोहम्मद आसीफ वैद, विजय जैन, अवनीत सिंह, विनोद तिवारी, सतीश श्रीवास्तव, डॉ. मनीष गुप्ता, विक्रांत राठौर, महेन्द्र कुमार।