रायपुर / छुरा : थाना पंडरी में पदस्थ थाना प्रभारी याकूब मेमन छत्तीसगढ़ के डीजीपी डी एम अवस्थी उत्कृष्ट कार्य क्षमता एवं लग्न सिलता के लिए छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट अधिकारी के रूप में सम्मानित किया गया विदित हो कि इससे पहले भी याकूब मेमन को दो बार राष्ट्रपति का पुरस्कार मिल चुका है और दो बार मुख्यमंत्री का सम्मान मिल चुका है।
मेमन जहाँ जहाँ भी रहे अपने कार्यकुशलता से अपने पुलिस विभाग का नाम रोशन किया। वे अपना कार्य पूरी ईमानदारी और लगन के साथ करते है, इसलिए उन्हें बार बार सम्मान मिलता है। याकूब मेमन छूरा के हाजी अब्दुल सत्तार मेमन के पुत्र हैं और हनीफ मेमन और सलीम मेमन के भाई हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल समद खान रिजवी, वरिष्ठ कांग्रेसी मक्खू दिक्सित, यशपेन्द्र शाह. जमशीर कुरैशी, बंटी भाटिया, सफर सचदेव, संतोष शारदा, अवधेश प्रधान, सुल्तान खान, हाजी अब्दुल रहमान मेमन, हाजी चिराग अली, इस्माइल मेमने, पत्रकार बन्धु यशवंत यादव, संतोष जैन, नरेंद्र तिवारी, उज्ज्वल जैन, कुलेश्वर सिन्हा, अनीश मेमन, यामिनी चंद्राकर, मेशनन्दन पांडे, रवेन्द्र दीक्षित, प्रकाश यादव और नगर पंचायत के एल्डरमैन सलीम मेमन ने बधाई दी।