रायपुर : आरडीए के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ,पूर्व उपाध्यक्ष द्वय रमेश ठाकुर , गोवर्धन खंडेलवाल, पूर्व सदस्य गोपी साहू एवं रविंद्र बंजारे ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत इंद्रप्रस्थ फेस टू रायपुरा में निर्माणाधीन 1472 ईडब्ल्यूएस एवं 944 एलआईजी फ्लैट्स की बढ़ी हुई दर के खिलाफ आज रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।
रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि वर्ष 2017 में प्रारंभ हुई यह योजना कांग्रेस शासन के 3 वर्ष बीते जाने एवं कुल 5 वर्ष के बाद भी पूरी नहीं हो पाई। योजना को 3 वर्ष में पूर्ण कर हितग्राहियों को सौंपना था और अब बढ़े हुए समय के साथ बढ़ी हुई मूल्यवृद्धि हितग्राहियों से ली जा रही है तथा उस पर ब्याज भी लिया जा रहा है जो गरीब वर्ग के साथ अन्याय है।
रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि 5 वर्ष बीतने के बाद भी हितग्राहियों को मकान आवंटन नहीं किया जा रहा है जिससे हितग्राहियों को बैंक किश्त के साथ वर्तमान में निवासरत मकान के किराए की राशि का बोझ उठाना पड़ रहा है साथ ही आवंटन के समय उल्लेखित राशि को बैंक द्वारा ऋण प्रदान किया गया है वर्तमान में अंतर की राशि देना संभव नहीं है ।उन्होंने कहा कि सब्सिडी की राशि भी हितग्राहियों ऋण खाते में नहीं आ रही है।
रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने आर डी ए अध्यक्ष से मांग की है कि प्रधानमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजना जो गरीबों के उत्थान के लिए है उस पर कोई भी अतिरिक्त राशि ना ले।