रायपुर,21 अगस्त 2021। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ ’ अभियान को देश भर में तेजी से चलाने के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने देश भर के हजारों संगठनों में से कैट को चुना है, जो हम सबके लिए गर्व की बात है ।
इस अभियान की विधिवत शुरुआत रक्षाबंधन से एक दिन पहले 21 अगस्त , 2021 को देश भर में ’महिला सुरक्षा -महिला सम्मान ’ कार्यक्रम आयोजित किये जाने से होगी । इसी कड़ी में आज कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में दृष्टि द विजन फांउडेशन समूह के महिलाओ का सम्मान किया गया।
कैट सी.जी. चैप्टर के महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित दृष्टि द विजन फांउडेशन समूह के सभी महिलाओं एवं कैट के पदाधिकारियों का स्वागत किया तथा सभी को रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ ’ अभियान को देश भर में तेजी से चलाने के लिए आज कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में महिला सुरक्षा -महिला सम्मान ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उन्होनें आगे कहा कि इस कार्यक्रम में महिलायें पुरुष व्यापारियों को राखी बाँध कर भाई का दर्जा देंगी और पुरुष भाई एक संकल्प पत्र भर कर महिला एवं बेटियों का अभिभावक बन उनके सम्मान की रक्षा और उनकी सुरक्षा का वचन देंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर बाजार एवं गली मोहल्ले में व्यापारियों की दुकानें हैं वो अपने बाजार में आने वाली महिलाओं तथा गली-मोहल्ले में रहने वाली बेटियों एवं महिलाओं के अभिभावक बनेंगे ! बाजार में प्रत्येक एसोसिएशन एक हेल्पलाइन नंबर शुरू करेगी और वो हेल्पलाइन नंबर बाजार में सभी प्रमुख स्थानों पर दिखाया जाए और यदि कोई महिला मुसीबत में उस हेल्पलाइन पर फोन करती है तो तत्काल एसोसिएशन के व्यापारियों का एक दस्ता उसकी मदद के लिए पहुंचे। दूसरी ओर प्रत्येक देश के सभी बाज़ारों में महिला टॉयलेट की व्यवस्था की जाए इसके लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के निर्देश पर स्थानीय म्युनिसिपल कॉरपोर्रेशन आपकी सहायता करेंगे । इसके अलावा आप अपनी दुकान अथवा घर में कोई नौकर या नौकरानी रखते हैं तो उसका पुलिस सत्यापन अपने निकट के थाने से अवश्य कराएं ! इस काम को जल्दी करने में स्थानीय थाने आपकी सहायता करेंगे। आपके बाजार अथवा शहर में कोई भी ऐसा स्थान हो जहाँ अँधेरा रहता हो, ऐसे स्थानों की पहचान करें और स्थानीय प्रशासन को लिखित में बताएं । अपनी एसोसिएशन में एक महिला सुरक्षा टीम का गठन अवश्य करें ।
कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि यह अभियान कैट एवं केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से देश भर में चलाया जाएगा जिसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय, केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय, केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय एवं केंद्रीय पावर मंत्रालय सहयोग करेंगे वहीं सभी राज्य सरकारें एवं जिला स्तर पर स्थानीय प्रशासन एवं नगर निगम तथा नगर पालिका भी सहयोग करेंगे। पूरे विश्व में यह अपने किस्म का एक विशिष्ट महा अभियान है, जिसमें न केवल व्यापारिक संगठनों बल्कि अन्य सामजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों को भी आप इसमें जोड़ सकते हैं। उन्होनें आगे कहा कि हम सब परिवार वाले लोग हैं, इस दृष्टि से बेटियों और महिलाओं के सम्मान की रक्षा और सुरक्षा हमारा धर्म भी है और कर्तव्य भी है। इस अभियान की विशेषता यही है की हमारे अन्य साथी आपकी बेटी एवं महिला की रक्षा के लिए तत्पर हैं और आप उनकी बेटी एवं महिला की रक्षा के लिए संकल्पित है। सामाजिक समरसता का यह विशिष्ट उदाहरण केवल भारत जैसे देश में ही संभव है। आइये इस अभियान में अपनी पूरी शक्ति से जुट जाएँ और इसको देश के कोने कोने के शहरों, गांवों और गली-मोहल्लों में ले कर प्रधानमंत्री श्री मोदी का स्वप्न साकार करें ।
कार्यक्रम के अंत में कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष परमानन्द जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित दृष्टि द विजन फांउडेशन समूह के सभी महिलाओं एवं कैट के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैट के पदाधिकारी उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, सुरिन्दर सिंह, अजय अग्रवाल, राकेश ओचवानी, विजय शर्मा, महेश जेठानी, तरूण मेहता, प्रीतपाल सिंह बग्गा, प्रदीप अग्रवाल, जयराम कुकरेजा, विजय जैन, अवनीत सिंह, डॉ. मनीष गुप्ता एवं अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।