रायपुर : जंहा तक बॉलीवुड अवं छॉलीवूड में.यदि आर्ट डायरेक्शन की बात निकलेगी तो करीम उल्ला खान का नाम बेहतरीन कार्यो के लिए अवल दर्जे में लिया ‘आगामी मोर जोड़ीदार २.सराहनीय आर्ट वर्क के साथ साथ कमल का एक्शन भी देखने दर्शको को मिलेगा|
एन.माहि फिल्म प्रोडक्शन प्रोडूसर मोहित साहू की आगामी छत्तीसगढ़ी फिल्म 3 सितंबर, शुक्रवार को एक्शन स्टार दिलेश साहू और मुस्कान साहू की “मोर जोड़ीदार-2” धूम रिलीज़ हो रही है। फिल्म का ट्रेलर जोकि सिनेप्रिमीओ के दवारा काफी पसंद किया जा रहा है|फिल्म तीजा-पोरा के खास मौके पर रिलीज होने जा रही है,उम्मीद जताई जा रही है कि दिलेश साहू और मुस्कान की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर रिस्पांस मिलेगा और फिल्म धूम जरूर मचाएगी।
बीए फस्र्ट ईयर-आई लव यू 2 से मुस्कान को मिली पहचान
मोर जोड़ीदार-2 की अभिनेत्री मुस्कान साहू आज दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। सुपर स्टार के रूप में दिलेश की पहचान.कुछ अलग ही मोर जोड़ीदार 2में डिफरेंट किरदार में दिखाई देंगे …
अभिनता दिलेश साहू ने लव दीवाना, मोर जोड़ीदार, रजनी, जैसी कई फिल्में की हैं। उनकी फिल्मों को काफी दिनों से इंतजार भी दर्शकों को है|
बहरहाल, इसके निर्माता मोहित साहू, निर्देशक कथा -पटकथा संवाद-गुलाम हैदर मंसूरी,सह निर्देशिका नेहा साहू, संगीत – जितेंद्रियम देवांगन, सुनील सोनी, का है
फाईट मास्टर आर्ट डायरेक्शन – करीम उल्ला खान ने बेहतरीन ढंग से निभाया है गीतकार मुकुंद कौसल चंद्रप्रकाश है गीतों में स्वर दिया सुनील सोनी मुनमुन चक्रवर्ती ने ! फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें आपको दिलेश साहू, मुस्कान साहू, रियाज खान, शीतल साहू, योगेश अग्रवाल, पवन गुप्ता, शैल सोनी, उपासना वैष्णव, विनायक अग्रवाल, संतोष निषाद, सृष्टि तिवारी, अनूप कुमार, नवीन देशमुख, रूपेंद्र टेकाम, हनी शर्मा, दामिनी पटेल, अमरदास , कौशल उपाध्याय, करीम उल्ला, भारत, शिव कुमार और प्रियांस तिवारी जैसे कलाकार नजर आएंगे!इस फिल्म के वितरक माँ फिल्म तरुण सोनी है |