ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में रविवार तड़के आग लगने से चार दुकानें जलकर खाक हो गईं। निकाय अधिकारियों ने बताया कि बाजारपेठ इलाके में हुई दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
भिवंडी निजामपुर नगर पालिका अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “एक आवासीय इमारत के भूतल पर स्थित एक दुकान में तड़के साढ़े तीन बजे आग लग गई और आसपास की इकाइयों में फैल गई।” एक अन्य अधिकारी ने कहा कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी।