रायपुर : प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस संघ के सचिव एवं प्रवक्ता नन्हे खान के पुत्र अरशद खान मुतवल्ली पारस नगर मस्जिद के द्वारा आज वन मंत्री मोहम्मद अकबर के जन्मदिन पर उनके कवर्धा जिले के लिए एम्बुलेंस भेंट की गई है
यह एम्बुलेंस उनके विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के सभी वर्ग के गरीब,जरुरतमंदो को लाने के लिए निशुल्क उपयोग किया जाएगा…