रायपुर : आज प्रदेश के आवास एवं पर्यावरण, परिवहन मन्त्री मोहम्मद अकबर ने अपने जन्मदिन पर नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 के लोक कर्म विभाग द्वारा रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा की जनसम्पर्क स्वेच्छानुदान विधायक निधि से निर्मित नवीन सामुदायिक भवन का नगर निगम जोन क्रमांक 2 के तहत आने वाले हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड के नहरपारा मुख्य मार्ग पर निर्मित नवीन सामुदायिक भवन का जनहित में जनउपयोग करने फीता काटकर लोकार्पण करते हुए नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा,
नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, निगम आयुक्त प्रभात मलिक, छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, निगम एमआईसी सदस्य श्रीश्रीकुमार मेनन, रितेश त्रिपाठी,सुन्दर जोगी, सुरेश चन्नावार,आकाश तिवारी, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे,जोन क्रमांक 2 के जोन अध्यक्ष हरदीप सिंह होरा बंटी, जोन 5 के जोन अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव, जोन 10 के जोन अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा, हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड के पार्षद अनवर हुसैन, एल्डरमेन शमसुल हसन नम्मू भाई, नगर निगम जोन 2 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा,जोन सहायक अभियन्ता इंद्र कुमार चंद्राकर,लाल महेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नवयुवकों की उपस्थिति में शानदार सौगात दी.
मंच से प्रदेश के आवास एवं पर्यावरण, परिवहन मन्त्री अकबर ने रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा को रायपुर उत्तर विधायक निधि से हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड के नहरपारा में जनउपयोग हेतु नवीन सामुदायिक भवन निर्माण हेतु राशि उपलब्ध करवाने हेतु हार्दिक धन्यवाद दिया. उन्होंने महापौर एजाज ढेबर को सराहते हुए कहा कि महापौर ढेबर राजधानी शहर रायपुर में तेज गति से लोगों के कार्य एवं विकास कार्य करवाने के लिये कभी भी फंड की कमी नहीं होने देते हैँ.
मन्त्री अकबर ने हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड के पार्षद अनवर हुसैन को सराहते हुए वार्ड के विकास के लिये समर्पित जागरूक जनप्रतिनिधि पार्षद बताया एवं कहा कि नहरपारा में नये सामुदायिक भवन के लिये भूमि प्राप्त करने एवं रायपुर उत्तर विधायक निधि की राशि प्राप्त कर तेजी से सामुदायिक भवन बनवाने के लिये वार्ड पार्षद अनवर हुसैन बधाई के पात्र हैं.
आवास एवं पर्यावरण मन्त्री अकबर ने कहा कि नया सामुदायिक भवन सभी के लिये काफी उपयोगी सिद्ध होगा. विविध सकारात्मक गतिविधियां करने आयोजन हेतु यह कार्यक्रमों के लिये नगर निगम जोन क्रमांक 2 द्वारा लोगों एवं संस्थानों को उपलब्ध करवाया जायेगा. मन्त्री अकबर ने सभी लोगों से नये सामुदायिक भवन का पूर्ण सदुपयोग कर इसके रखरखाव एवं सफाई एवं सुरक्षा में सहभागिता दर्ज करवाने का नगर निगम रायपुर की ओर से आव्हान किया. इस अवसर पर बुके देकर महापौर एजाज ढेबर, उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, सभापति प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों, पार्षद अनवर हुसैन ने आवास एवं पर्यावरण, परिवहन मन्त्री मोहम्मद अकबर को आज उनके जन्मदिन पर राजधानीवासियों को नये सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर शानदार सौगात देने पर नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद अनवर हुसैन ने अपनी पार्षद निधि से नये सामुदायिक भवन में सुविधाओं का विस्तार करवाने का कार्य किये जाने जनहित में नगर निगम जोन क्रमांक 2 को अपनी सहमति दी