रायपुर,26 अगस्त 2021। रायपुर जिला NSUI द्वारा पुनः ऑनलाइन परीक्षा की मांग को ले कर अपने प्रदर्शन की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विश्विद्यालय परिसर के अंदर सारे रास्तों को छात्रों एवं छात्रनेताओं के साथ मिल कर जाम किया गया।
घंटो भर के नारेबाजी के बाद सभी छात्र वहां से उठ कर मुख्य परिसर के अंदर जा बैठे और वहां भी जम कर नारेबाजी की। विश्विद्यालय परिसर में आज प्रदेश के पांचो विश्विधालयों के कुलपति के साथ शिक्षा सचिव की हो रही बैठक के बारे में जैसे ही NSUI को पता चला वैसे ही NSUI के छात्रनेताओं ने खुद को अलग अलग टीम में बाँट कर विश्विद्यालय परिसर के अंदर आने वाले जितने भी गेट हैं उसमे जा कर सब तरफ से नारेबजी करने लगे। घंटों मशक्कत के बाद भी जब मामला नहीं संभल रहा था तब पुलिस को बल बुलाना पड़ा जिसके बाद भी छात्रनेताओं द्वारा नारेबाजी में कोई कमी नहीं आयी अंततः कुलपति को इस मामले में दखल देना पड़ा , उन्होंने छात्रों के 5 प्रतिनिधि मंडल को अंदर बुलवाया और घंटो बात चली जिसके बाद छात्रनेताओं ने बाहर आकर बताया की कुलपति बिलकुल भी छात्रहित में फैसला लेने को तैयार नहीं हैं और वो सिर्फ अपनी ही बात में अड़े हुए हैं ,उन्होंने ठान कर रखा है की वो छात्रों की बात नहीं सुनेंगे। यह सब होने के बाद छात्रनेताओं ने अपने आंदोलन को आगे और उग्र करने की चेतावनी विश्विद्यालय प्रसाशन को दी है I
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिओम तिवारी ,निखिल वंजारी,प्रशांत गोस्वामी, महताब हुसैन,राजकुमार यादव,कुणाल दुबे,अनिमेष,अंकित,शेख इमरान,भूपेश,गावेश साहू,मोंटी,सुभांशु,वैभव,सेवा,लुक्का,गोल्डी,प्रशांत चंद्राकर,मिहिर,लक्की,सुधीर,आकाश,रजत,आदित्य,प्रतिक एवं अन्य छत्रनेता शामिल रहे।