ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 126 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,760 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 260 पर बनी हुई है।
नये मामलों में से सर्वाधिक 26 मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स रीजन में सामने आए। इसके बाद वेस्ट कामेंग से 17, दिबांग वैली से 15, लोअर सुबनसिरी से 13, लोअर दिबांग वैली से नौ और वेस्ट सियांग और तवांग से छह-छह मामले सामने आए।
जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19 के 1,112 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 51,388 लोग बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें से 164 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर अब 97.40 प्रतिशत है जबकि उपचाराधीन मामलों की दर 2.11 और संक्रमण दर 3.75 प्रतिशत है।
जाम्पा ने बताया कि कुल मिलाकर राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 10,47,648 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 3,355 की शुक्रवार को जांच की गई।
इस बीच, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने कहा कि राज्य में अब तक 10,62,840 लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी हैं।