रायपुर। भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिले के आह्वान पर शंकर नगर मंडल के नेतृत्व में जोन 3 अंतर्गत आने वाले सात वार्डो की विभिन्न समस्या एव कांग्रेस सरकार के निगम चुनाव के पहले किया गए वादे को पूर्ण करने की मांगों को लेकर जोन क्रमांक 3 में किया घेराव किया गया,
जोन क्रमांक 3के अंतर्गत विभिन्न लंबित मांगों को लेकर जोन कार्यालय क्रमांक 3 का घेराव किया गया, प्रॉपर्टी टैक्स हाफ, ठप पड़े, विकास कार्य बस्ती क्षेत्र के लोगों को पट्टा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास, बढ़ते बिजली के बिल, पूर्ण शराब बंदी ऐसे अनेको कार्य जिनको पूर्ण करने प्रमुख मांगों को लिख कर मंडल अध्यक्ष अनूप खेलकर के नेतृत्व में जोन कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया है जिनको जोन कमिश्नर द्वारा शीघ्र से शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया गया है। इस घेराव में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश के वरिष्ठ नेता प्रदेश सह कार्यालय मंत्री छगन लाल मूंदड़ा, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशोर महानन्द, जोन 3 अध्यक्ष डॉ प्रमोद साहू, पार्षद विश्वदिनी पांडे पार्षद सुमन राम प्रजापति, वार्ड प्रत्याशी रहे राधे श्याम बाघ , वार्ड प्रत्याशी रहे दीपक भारद्वाज , वार्ड प्रत्याशी रहे योगेंद्र वर्मा मंडल प्रभारी हरीश सिंह ठाकुर, वंदना राठौर, मंडल अध्यक्ष गोरेलाल नायक, पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन पटेल संजय कश्यप,
मखमूर खान महामंत्री मधुसुधन, प्रीतम महानंद, , मंडल उपाध्यक्ष सुधीर चौबे, मो इरशाद खान , दिलीप धनकर ,शाहिद हुसैन, कमल हरपाल, दिनेश सुंदरानी, गोपाल ठाकरे , पवार उमेश घोरमोढ़े, देवदत्त आर्य ,आनंद गायधने, अमित दोहे, हरिवंश वर्मा,हरीश चौधरी, रितेश रक्सेल, श्रवण मिश्रा, अनिल बाघ, नरेंद्र निर्मलकर ,रितेश सहारे अनुराग साहू, संतोष तिवारी आलोक शर्मा अनुराग साहू, आकाश तिवारी, शुभम पुरानी, योगी , साहू ,खेमा सागर, राजेश तांडी , इंदर नायक , विजय छुरा, हुरदा दीप ,कैलाश बेहरा महेंद्र धनकर दिलीप जोशी शानू टांडी, शीबू जाल, राहुल यादव मनोज देवांगन, मनोज सोना ,शिव सोंनपीपरे, काशी, प्रकाश सिन्हा, मनोज सोनी, उज्जवल यादव, संतोषी सोनी, अजय गुप्ता, वर्षा सहिस, पियूष शर्मा, राजेश टांडी, संतोष यादव, मीना सेन, गायत्री चंद्राकर, साधना चक्रवर्ती, शीला भट्टाचार्य, ,विशाल बाग, अरुण विश्वास, पंकज प्रधान, गुड्डू वैष्णव,अवि गुप्ता , राम तांडी, उपेंद्र जगत,सिमा पिल्लई, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथी एवं 7 वार्ड के नागरिकगण उपस्थित थे ।