रायपुर : प्रार्थी मोह0 नवाब खान ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह झण्डा चैक पण्डरी में रहता है तथा बाबा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप ओव्हर ब्रिज के नीचे लोधीपारा में सेल्समेन का काम करता है। दिनांक 02.08.2021 के प्रातः करीबन 09ः00 बजे एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति सवार होकर पेट्रोल पंप आए और प्रार्थी से 250/- रूपये का पेट्रोल डलवाने के बाद मोटर सायकल में पीछे बैठे व्यक्ति ने पाउच वाले आॅयल का रेट पूछा तो प्रार्थी पीछे मुड़कर ओइल के तरफ पलटा उसी समय मोटर सायकल में पीछे बैठा व्यक्ति प्रार्थी के शर्ट के उपरी जेब में रखंे करीबन 39,000/- रूपये को चोरी कर निकालकर भाग गए। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 147/21 धारा 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व प्रभारी सायबर सेल के नेतृत्व में सायबर सेल की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से पूछताछ करते हुए आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपियों को चिन्हांकित करने में सफलता मिली। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में आरोपी अंकित यादव निवासी सिविल लाईन सहित घटना में संलिप्त 01 अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ पर आरोपी/अपचारी द्वारा चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी/अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर मय मशरूका के अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पंडरी के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार
01. अंकित यादव पिता किशोर यादव उम्र 18 साल निवासी यादव पारा राजातालाब सिविल लाईन रायपुर।
02. एक अपचारी बालक।