रायपुर: प्रार्थी रूपचंद जैन निवासी शैलेन्द्र नगर, रायपुर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 अगस्त 21 को लगभग 07.30 बजे रात्रि उसके मोबाइल नंबर-942521**** के व्हाटसप में किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने व्हाटसप नंबर 35796170978 से वाइस मैसेज भेज कर जान से मारने की धमकी,किडनैप करने की धमकी तथा 10 लाख रूपये की फिरौती की मांग की गई है।
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा व्हाट्सएप पर वाइस मैसेज भेजकर उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दिया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 177/21 धारा 384, 507 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर अति0 पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्राईम अभिषेक माहेश्वरी,नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अविनाश ठाकुर, एवं प्रभारी निरीक्षक सायबर सेल, प्रभारी थाना कोतवाली को आरोपियेां की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर कार्य करने निर्देशित किया गया। टीम द्वारा तकनिकी सहायता के साथ-साथ प्रार्थी से विस्तृत जानकारी प्राप्त किया गया।
पूछताछ पर टीम को एक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई कि प्रार्थी रूपचंद जैने के वर्कर को 10.08.2021 को एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा डरा धमकाकर मोबाईल लूटने की घटना कारित हुई थी, तथा अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वर्कर को भी उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दिया गया था। तकनिकी विश्लेषण पर प्राप्त नंबर एवं प्राप्त फोटेा को वर्कर के द्वारा पहचाना गया तथा प्राप्त आडियो कॉल में भी समानता होना पाया गया जिस आधार पर संदेही नंबरो का पंजाब प्रांत का होना पाया गया।
जिस पर तत्काल सायबर सेल एवं थाना कोतवाली से टीम गठित कर पंजाब प्राप्त रवाना किया गया। टीम द्वारा पंजाब प्रांत के कोटला थाना तलवांडी जिला फिरोजपुर से आरेापी मानवीर उर्फ काला पिता स्व. जसपाल सिंह उम्र 27 साल को पकड़ा गया । पूछताछ पर आरेापी मानवीर ंिसह के द्वारा अपने एक अन्य साथी लख्खा सिंह के साथ मिलकर इंटरनेट के माध्यम से फर्जी व्हाट्सएप बनाकर जान से मारने की धमकी देना तथा फिरोैती की मांग करना बताया। अन्य आरेापी लख्खा सिंह की पतासाजी की जा रही है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – मानवीर उर्फ काला पिता स्व. जसपाल सिंह उम्र 27 साल निवासी ग्राम कोटला थाना तलवांडी जिला फिरोज पंजाब।
आरोपी को गिरफ्तार करने तथा मशरूका बरामद करने में उनि पुनित राम सुर्यवंशी, प्र.आर. इरफान खान, महेन्द्र राजपूत, आर. संतोष सिंन्हा , रमाकांत सिंह, दानेश्वर सिन्हा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।