रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से राजधानी रायपुर शहर के समस्त 70 वार्डों में महापौर एजाज ढेबर एवं स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव के निर्देश पर मच्छर जनित रोग डेंगू के प्रति आम जनों में जागरूकता लाने सघन जनजागरण अभियान चलाया.
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय ने बताया कि आज नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ मिलकर सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में डेंगू जागरूकता अभियान चलाकर मच्छर जनित रोग डेंगू के प्रति जन – जन में जागृति लाने कुल 6919 घरों में सर्वे किया,
इनमें से जिन घरों के विंडो कूलरों में जमा पानी के भीतर मच्छर के लार्वा मिले, उन सम्बंधित भवन स्वामियों से तत्काल कुल 2300 रूपये का जुर्माना वसूला गया एवं उन्हें भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी दी गयी.विंडो कूलरों के भीतर जमा पानी तत्काल निगम स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सभी वार्डों में खाली करवाया एवं उन्हें सूखा करके उनके भीतर केमिकल दवा का छिड़काव किया गया. डेंगू जागृति अभियान के तहत सभी वार्डों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की टीमों द्वारा एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट एवं फागिंग अभियानपूर्वक मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु की जा रही है.
अभियान महापौर एजाज ढेबर एवं स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव के निर्देश पर निरंतर सभी वार्डों में जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु जनजागरण हेतु जारी रहेगा.