रायपुर: रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे के प्रयासों से एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणानुरूप स्वर्गीय राजा की धर्मपत्नी झूमा दास को आज 28 अगस्त को रायपुर प्रेस क्लब, मोतीबाग मे 5,00,000/- (पांच लाख) रूपये का चेक प्रदान किया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने मुख्यमंत्री बघेल का आभार व्यक्त किया।
साथ ही दास ने अध्यक्ष दामु आम्बेडारे सहित पुरे प्रेस क्लब परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ताहिर हैदरी, जावेद खान, दीपक पाण्डेय, मनोज नायक, पार्थसारथी बेहरा, महादेव तिवारी, किशन लोखंडे, मनोज देवांगन, दिपेंद्र सोनी, विनय घाटगे, हेमंत गोस्वामी, राजीवरंजन रैना, होरीलाल जयसवाल सहित अनेक पत्रकार साथी उपस्थित थे।