रायपुर : दिनांक 26.08.2021 के 21:00 बजे से 27.08.2021 के 09:30 बजे के मध्य प्रार्थिया अंजू नेताम पिता एस 0 आर 0 नेताम उम्र 24 साल सा. कैलाश गली शासकीय नवीन सरस्वती स्कूल गली अभिषेक श्रीवास्तव का मकान किराये रायपुर के हीरो ड्यूट सीजी 04 27 एच 8361 रंग काला किमती 40000 / रु को कैलाश गली शासकीय नवीन सरस्वती स्कूल गली अभिषेक श्रीवास्तव का मकान के पास से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध कमांक -221 / 2021 धारा -379 भादवि ० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना कम में उमनि / वरि पुलिस अधीक्षक अजय यादव , अति. पुलिस अधीक्षक शहर आकाश राव, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीवस्ती नितेश कुमार गौतम के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी उप निरीक्षक अरूण मरकाम के निर्देशानुसार सउनि पनकुराम उरांव एवं हमराह पेट्रोलिंग के द्वारा मुखबीर के सहयोग से प्रकरण के आरोपी राजेश देवांगन पिता गोकुल देवांगन को पकडकर पूछताछ करने पर प्रार्थिया के उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार कर चोरी गये मोटर सायकल को पेश किया। प्रकरण अजमानतीय होने से आरोपी को दिनांक 29.08.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यु ० रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
💥 गिरफ्तार आरोपी ( 01 ) राजेश देवांगन पिता गोकुल देवांगन उम्र 21 साल सा 0 रायपुरा थाना डी 0 डी 0 रायपुर हाल सोनकर मोहल्ला पुरानीबस्ती रायपुर छ 0 ग 0