रायपुर : शिया असना असरी मुस्लिम समाज तात्यापारा मोमिनपारा रायपुर द्वारा समाज के लोगों को टीकाकरण हेतु जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया इस कार्यक्रम में आयोजक दिलशाद हुसैन प्रवक्ता रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मोमिनपारा एचएमटी चौक के पास सेठ असगर अली के इमामबाड़े में आयोजित किया गया…
जिसमे टीकाकरण समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रोत्साहित किया गया समय अवधि कम होने के कारण 140 लोगों का टीकाकरण किया गया एवं आगे किसी भी शिविर में और ज्यादा लोगों के सम्मिलित होने का आश्वासन भी किया और ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण लगाने के लिए प्रोत्साहित करने का भी संकल्प लिया गया…
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा जी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे जी पूर्व पार्षद विमल गुप्ता जी हैदर अली डॉ राकेश नायक डॉक्टर गजेंद्र साहू जी श्रीनिवास शब्बीर खान प्रकाश शर्मा जीतू तांडी हाजी अकबर अली जावेद हसन हैदरी हाजी कौसर हुसैन हैदरी अशफाक हैदर तफज्जुल हसन मवाददत अली सिकंदर हुसैन इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए…