महासमुंद 30 अगस्त 2021 : जिला महासमुन्द से सहायक शिक्षक, विषय-विज्ञान (ई-संवर्ग)- 12 पद, सहायक शिक्षक, विषय-विज्ञान (टी-संवर्ग)- 07 पद, सहायक शिक्षक, अंग्रेजी माध्यम (कला समूह) ई-संवर्ग-02 पद, सहायक शिक्षक, अंग्रेजी माध्यम (विज्ञान समूह) ई-संवर्ग-01 पद एवं सहायक शिक्षक,विज्ञान (प्रयोगशाला) ई-संवर्ग-13 पद, कुल-35 अभ्यर्थी पात्र पाये गये है।
चयनित अभ्यर्थियों की पदांकन शिक्षक विहीन/एकल शिक्षकीय शालाओं में प्राथमिकता देते हुए आदेश पृथक-पृथक तैयार कर अभ्यर्थियों के पते में भेज दी गई है। सहायक संचालक स्कूल शिक्षा हिमांशु भारती ने बताया कि पदांकित शाला की सूची http://eduportal.cg.nic.in में देखा जा सकता है। पदांकित शालाओं में कार्यभार ग्रहण की अंतिम तिथि 10 सितम्बर निर्धारित है ।
बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, रायपुर माह मार्च 2019 के अनुक्रम में आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर 9 मार्च 2019 के अनुसार विज्ञापित पदो के विरूध्द रिक्त पद की पूर्ति हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थें।