रायपुर,31अगस्त 2021। अवंती विहार व्यापारी संघ द्वारा नवपदस्थ खम्हारडीह थाना प्रभारी मंजूलता राठौड़ का दायित्व संभालने पर पुष्पकुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, उक्त जानकारी देते हुए संघ के संरक्षक राजकुमार राठी ने बताया कि चौकी के थाना बनने के पश्चात क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है एवं किसी भी प्रकार का अपराध घटित होने पर तत्काल करवाई की जाती है जिससे क्षेत्र के नागरिक एवं व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस करते है।
श्री राठी ने कहा की इसी संदर्भ में आज नई थाना प्रभारी का दायित्व संभालने पर श्रीमती राठौर का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई गई कि भविष्य में भी क्षेत्र के नागरिकों को अच्छी पुलिसिंग मिलने के साथ-साथ कानून के प्रति आम जनता में विश्वास बढ़ाने का काम थाना प्रभारी करेगी। साथ ही व्यापारी संघ भी हमेशा पुलिस को सहयोग करेगा। स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से संरक्षक अशोक गुप्ता,अध्यक्ष संतोष गंगवानी,भाजपा नेता रविंद्र सिंह ठाकुर,व्यापारी किशोरचंद नायक हरीश लोकवाणी, डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव अखिल चटर्जी ,राजकुमार गंगवानी, इंद्रपाल सिंह तोमर, कन्हैया रामानी, संतोष गुप्ता सहित अनेक व्यापारी शामिल थे|