रायपुर/03सितंबर2021 : हाल ही में छत्तीसगढ़ के बस्तर में भाजपा द्वारा चिंतन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने अपने भाषण में छत्तीसगढ़ की सरकार के ऊपर बहुत ही शर्मनाक टिप्पणी की उन्होंने कहा कि अगर हमारे भाजपा के कार्यकर्ता थूकेंगे तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्री मंडल बह जाएंगे..
जिस पर छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद व दबंग नेत्री फूलोदेवी नेताम ने करारा जवाब देते हुए कहा कि अगर भाजपा को थूकने के लिए भी संकल्प और चिंतन करना पड़े तो यह बहुत ही विचारणीय है छत्तीसगढ़ की जनता ने तो जमीन में आपके थूकने लायक भी जगह नहीं छोड़ी और अगर आसमान से थूकेंगे तो वह थूक आपके ऊपर ही पड़ेगा और छत्तीसगढ़ की पावन धरती में खड़े होकर उनके लाडले मुख्यमंत्री व माटीपुत्र भूपेश बघेल व उनके मंत्रिमंडल के ऊपर जो अपमानित टिप्पणी आपने की है
उसका जवाब स्वयं आपको छत्तीसगढ़ की जनता देगी क्योंकि यह अपमान सिर्फ छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी सरकार का नहीं बल्कि यह अपमान छत्तीसगढ़ की हर एक जनता का है जिन्होंने अपने कीमती वोट से छत्तीसगढ़ में किसान हितैषी सरकार को कुर्सी पर बिठाया है और छत्तीसगढ़ी स्वाभिमान को आपने ठेस पहुंचाया है इस टिप्पणी से आज भाजपा के तथाकथित संस्कार साबित होते दिख रहे हैं और आपके सोच पर मुझे घृणा नहीं बल्कि दया आती है कि कितने निचले स्तर की सोच भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की है ये आपके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है कि किस तरह आपके अंदर सत्ता व कुर्सी का लालच है…