रायपुर,2 सितंबर 2021। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा 15 सितंबर को आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने हेतु आज प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह,विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को निमंत्रण दिया गया जिस पर सभी नेताओं द्वारा प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल होने हेतु सहमति दी गई,
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी संतोष जैन एवं राजकुमार राठी ने बताया कि व्यापारी हित के विभिन्न विषयों पर चर्चा कर इनके निराकरण हेतु रणनीति बनाने हेतु प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में 15 सितंबर को सुबह 9 बजे आयोजत की गई है जिसमे कोरोना काल मे व्यापारियों के बिजली बिल एवं संपत्ति कर माफ करने जैसे अनेक विषयों पर चर्चा कर राज्य सरकार से व्यापारी हित मे निर्णय लेने की मांग की जाएगी एवं मांग पूरी नही होने पर व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। इस दरमियान प्रमुख रूप से प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक केदार गुप्ता, सह संयोजक सुभाष अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी संतोष जैन,राजकुमार राठी, जिला संयोजक विनय बजाज उपस्थित रहे।