रायपुर,5 सितंबर 2021। छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के पूर्व संगठन मंत्री राजकुमार राठी, संयुक्त मंत्री सूरजप्रकाश राठी, नवरतन माहेश्वरी, संजय मोहता,निकेश मल,पवन मोहता,निलेश जाजू ने समाज के प्रतिष्ठित डॉक्टर मनोज लाहोटी के साथ महिला आयोग के दफ्तर में दफ्तर के कर्मचारी द्वारा ही मारपीट किए जाने को शर्मनाक घटना करार देते हुए कहा है कि इस प्रकार की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है।
डॉ लाहोटी चिकित्सा के पेशे से जुड़े हुए हैं एवं डॉक्टर को लोग भगवान स्वरूप मानते हैं अगर इंसान की जिंदगी बचाने वाले डॉक्टरों के साथ इस प्रकार की घटना होगी तो आम आदमी के साथ क्या हो सकता है इसकी कल्पना नहीं की जा सकती,ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। श्री राठी ने डॉक्टर लाहोटी को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने की मांग पुलिस अधीक्षक रायपुर से की है|