सूरजपुर/08 सितम्बर 2021 : कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने सूरजपुर सेफ फूड फार्मर प्रोड्यसर कम्पनी की समीक्ष बैठक ली। सेफ फूड फार्मर कम्पनी केे संचालक मण्डल एवं राज्य आजीविका मिशन तकनीकी प्रोग्राम प्रदाता के रूप में कार्य कर रही टीम उपस्थित रही।
सीईओ ने महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिये ऐसी गतिविधियों का संचालन करना, करवाना जिससे महिला, महिला समूहों को वित्त पोषण, प्रशिक्षण तथा अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो सके एवं वे आर्थिक रूप से स्वावलंबी होकर अपना एवं परिवार का जीवन यापन कर सके। ऐसी कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। महिलाओं के आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए तथा महिला सशक्तिकरण के लिये महिला समूहों के गठन में पहल तथा सहभागिता सुनिश्चित हो।
निर्धन महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिये अवसर, सेवाऐं उपलब्ध कराना तथा नवीन प्रयोगों को बढ़ावा देना, विद्यमान शासकीय तंत्र को संवेदनशील एवं महिला उन्मुख बनाना तथा वित्तीय संस्थाओं तक महिलाओं की पहुच, उनमें भागीदारी सुनिश्चित करना हो । ऋण और उसके उचित प्रबंधन, ऋण पद्धतियों का विकास, प्रसार तथा महिलाओं के सामाजिक आर्थिक एवं मानसिक विकास हेतु अनुसंधान, अध्ययन, विश्लेषण करना महिला संगठनों, संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों के बीच आपसी सहयोग के तंत्र को प्रोत्साहित करना, उनके बीच अनुभव तथा जानकारी के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना ताकि उनमें अपनी समस्याओं के निवारण हेतु सामूहिक प्रयास का कौशल विकसित किया जा सके ।
उन्होंने बताया कि छोटे व सीमांत किसानों की आमदनी बढाने के लिए किसान उत्पादक संगठन का गठन किया जा रहा है। जिससे गरीबों की आय बढाने के लिए खेती की लागत को कम करना जरूरी है। कृषि एवं गैर कृषि से संबद्ध बकरी व मुर्गी पालन, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण, मार्केट प्रणाली के माध्यम से किसानों की प्रगति के लिए किसान उत्पादक समूह का अधिक संख्या में गठन किया जाएगा। इस उत्पादक समूह का कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकरण किया जाएगा।
यह किसानों की कंपनी होगी जिसमें किसान शेयर धारक होंगे। किसानों के लिए उत्पादक समूह क्लस्टर का चयन, किसान उत्पादक संगठन, बीज से लेकर बाजार तक सेवाएं देने का कार्य करेंगे साथ ही उत्पादकता बढाने के लिए मिटटी, सिचाई, बीज, उर्वरक, कीटनाशक, आधुनिक तकनीकी के लिए कार्य करेगा ताकि कृषकों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी की जा सके।
इस दौरान रायपुर से आये अखिलेश सिंह, पं्रशात त्रिपाठी, डीपीएम एनआरएलएम मनीष सिन्हा सहित समूह की दीदीयां उपस्थित थी।