रायपुर 19 सितम्बर,रविवार : रायपुर साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा के भव्य चौक निर्माण का आज रामनगर,गुढ़ियारी में भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन के इस गरिमामयी कार्यक्रम में रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने विधानसभा के साहू समाज के सदस्यों के हाथों नारियल तुड़वाकर नवनिर्माण कार्य का भूमिपूजन करवाया। आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधायक विकास उपाध्याय साहू समाज के लोगों के साथ मिलकर भक्त माता कर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माता कर्मा की आरती की,तत्पश्चात भक्त माता कर्मा के 50 लाख रुपये से निर्मित होने वाले भव्य चौक निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा के भव्य चौक का निर्माण रायपुर पश्चिम विधानसभा के रामनगर में किया जाएगा। साहू समाज के लाखों लोगों की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की विशेष साज-सज्जा से सुसज्जित यह चौक पूरे पश्चिम विधानसभा में अपनी एक विशेष पहचान के लिए जाना जाएगा। साहू बहुल रायपुर पश्चिम विधानसभा के गुढ़ियारी क्षेत्र के रामनगर में भक्त माता कर्मा के चौक का निर्माण किये जाने को लेकर साहू समाज में हर्ष का माहौल हैं।
आज के इस भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय के साथ साहू समाज के गेंदलाल साहू,राजेन्द्र साहू,मनीराम साहू,संतोष साहू,भोलाराम साहू,प्यारेलाल साहू,अन्नू राम साहू,वारेंद्र साहू,देवकुमार साहू,दाऊलाल साहू,लीलाधर साहू,भागवत साहू,कमलनारायण साहू,लाला राम साहू,भागवत साहू,गोलू साहू,हरीश साहू, ऋषी साहू,देवेंद्र साहू,सूरज साहू,विष्णु साहू,संतोष साहू,राम साहू,राजेश साहू,विनय साहू,सुमीत राज साहू व अन्य उपस्थित थे।