रायपुर : राजधानी रायपुर में लालगंगा शॉपिंग मॉल के पास एक शख्स की गाड़ी जो नो पार्किंग में खड़ी थी उसे ट्रेफिक हवलदार ने लॉक कर दिया…वहीँ जिसकी गाड़ी को ट्रेफिक हवलदार द्वारा लॉक किया गया है उनका कहना है कि उनके लेपटॉप पर कुछ प्रॉब्लम हो गई थी तो वह लालगंगा में अपने लेपटॉप को दिखने गए थे और उनकी गाड़ी में उनका ड्राईवर भी मौजूद था फिर भी ट्रेफिक हवलदार द्वारा उनकी गाड़ी को लॉक कर दिया गया है उनका कहना है कि मैंने उन्हें बताया की मेरे बच्चे का तबियत ख़राब ही मुझे उसे राजधानी के हॉस्पिटल बाल गोपाल में एडमिट करवाना है मुझे जाने दे जो भी आपका फाइन है वो मुझसे लेले लेकिन ट्रेफिक हवलदार मेरी बात सुनने को तैयार नहीं है…
वहीँ दूसरी तरफ ट्रेफिक हवलदार का आरोप है कि वह बीच सड़क पर गाली दे रहा था,और जुर्माना देने से भी मना कर रहा था
वहीँ ट्रैफिक हवलदार और गाड़ी मालिक दोनों ही गोल बाजार थाने में है कार को भी गोल बाजार थाना लेकर गए हैं..
गाड़ी लॉक करने के दौरान गाड़ी मालिक और ट्रैफिक पुलिस से हूवी बहस क्या है पूरा मामला देखें वीडियो में