रायपुर – प्रार्थी देवेन्द्र नामदेव ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित विजय विहार आदर्श नगर में स्वयं का मकान निर्माण कार्य करा रहा है। गुरूमुख सिंह नगर निवासी चिंटू उर्फ चैतन्य वर्मा अपने आप को इलाके का सबसे बड़ा गुण्डा बताकर अपने साथियों के साथ प्रार्थी के निर्माणाधीन मकान पर आकर ठेकेदार सत्या दास और चैकीदार योगेश पटेल को धारदार हथियार दिखाकर डरा धमकाकर पैसों की मांग किए और पैसे नहीं देने पर काम नहीं होने की धमकी दिए थे। दिनांक 20.09.2021 को रात्रि 10ः00 बजे प्रार्थी का ठेकेदार सत्यादास अपने साईट पर गया था तो वहां फिर चिंटु और उसके साथियों ने सत्यादास को धारदार हथियार की नांेक पर पास की बस्ती में ले जाकर पुनः पैसों की मांग कर धमकी दिये।
जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 211/21 धारा 386 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में रेड कार्यवाही कर प्रकरण में आरोपी चिंटू उर्फ चैतन्य वर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार जप्त किया गया है। घटना में संलिप्त फरार 02 आरोपियों की लगातार पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।