रायपुर : राजधानी रायपुर के पंडरी ओवर ब्रिज के पास एक शख्स की लाश मिली है जिसकी पहचान राकेश टंडन, पिता समलया टंडन
निवासी भूतेश्वर मंदिर कालिनगर के रूप में की गई है…वहीँ बताया जा रहा है कि मृतक की जान ज्यादा दारू पीने से गई है…वहीँ मौके में पहुंची पुलिस जांच कर रही है…बताया जा रहा है 29 साल का लड़का है शराब पीने का आदी था शराब पीने के कारण ही मृत्यु हूवि हैं..गुरु गोविंद सिंह वाड के पार्षद पुरुषोत्तम बेहरा मौके पर मौजूद थे..पुलिस के सहयोग के लिए वार्ड के पार्षद पुरुषोत्तम बेहरा मौके पर मौजूद होकर सारी जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं..