रायपुर,23 सितंबर 2021। रायपुर जिला NSUI ने राजधानी के TMC , EDL , ZOUK ,GRAND IMPERIA , SKY LOUNGE समेत दर्जन भर से ज्यादा पब और कैफ़े पर देर रात तक अवैध रुप से शराब परोसने का आरोप लगाया है।
इसे लेकर आज रायपुर NSUI महासचिव निखिल वंजारी के नेतृत्व में रायपुर NSUI के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर तारकेश्वर पटेल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग कि है। NSUI महासचिव निखिल वंजारी ने बताया की रायपुर राजधानी में भविष्य में कोई बड़ी वारदात न हो इसके लिए देर रात तक शराब परोसने वाले पब और कैफ़े पर तत्काल कार्यवाही करते हुए इसे बंद करवाया जाए। इसलिए ASP को ज्ञापन सौंपा गया। ताकी इस सम्बंध में आवश्यक कदम उठा कर ऐसे अवैधानिक कार्य में संलिप्त पब संचालक के विरुध आवश्यक कार्यवाही की जाए और पब को सील किया जाए। NSUI के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर पुलिस इन सब संचालको के विरुद्ध जल्द से जल्द कारवाई नही करेगी तो रायपुर NSUI खुद इन सब पब और कैफ़े में ताला लगाएगी।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से महताब हुसैन , अंकित शर्मा , रजन चौधरी , दिव्यांश श्रीवास्तव उपस्थित थे !!